ड्राइंग और हस्तकला का संबंध भी गणित से बड़ी सरलता से जोड़ा जा सकता है। गणित में रेखा गणित और ठोस ज्यामिति की आकृतियां, क्षेत्रफल, आयतन व फील्डबुक के रेखाचित्र और आंकड़ों के ग्राफ आदि बनाने का बहुत काम पड़ता है। साथ में चित्रों व आकृतियों की सुंदरता ड्राइंग खींचने की पटुता पर ही निर्भर है।अतः गणित पढ़ाते समय ड्राइंग की ओर भी ध्यान देना चाहिए। तथा बालकों को सुंदर तथा स्वच्छ रेखा चित्र व आकृतियों के लिए उत्साहित करते रहना चाहिए।
इसके अतिरिक्त ड्राइंग में ज्यामिति और ठोस ज्यामिति का भी काम पड़ता है। इसके बनाने का ज्ञान भी गणित पढ़ाते समय दिया जा सकता है। ड्राइंग में रचनात्मक ज्यामिति भी पढ़ाई जाती है। जिसे बालक को ज्यामिति का अच्छा ज्ञान नहीं होता है वह ड्राइंग में भी निपुण नहीं होता है इस प्रकार ड्राइंग और गणित में गणित संबंध है।