कक्षा 6 नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस चयन परीक्षा का संचालन नवोदय विद्यालय समिति करती है। चयन परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होती है। प्रश्न पत्र के अंतर्गत गणित, सामान्य विज्ञान, हिंदी तथा अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होते हैं। प्रश्नों की कुल संख्या 80 है। प्रश्न पाँचवी कक्षा के स्तर के होंगे। प्रश्न पत्र का माध्यम वही होगा जो विद्यार्थी ने फ़ॉर्म भरते वक्त भरा था।