JNCU Back Paper Form 2022 ऑनलाइन होना स्टार्ट हो चुके हैं। 11 अक्टूबर 2022 को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया ने एक नोटिफिकेशन द्वारा बताया कि एप्लीकेशन फॉर्म 15 अक्टूबर से भरे जाएंगे जिसकी लास्ट डेट 30 अक्टूबर 2022 होगी। ऐसे विद्यार्थी जो इस JNCU Back Paper Form 2022 को भरने के लिए एलिजिबल है। वे प्रति प्रश्नपत्र ₹600 का शुल्क देकर के फॉर्म को ऑनलाइन भर सकते हैं।

JNCU Back Paper Form 2022
Jannayak Chandrashekhar university Baliya has released the official notification to fill out the back paper form online. The form-filling process starts on 15 October 2022. The last date to fill out the back paper form is 30 October 2022. The last date increase but don’t wait for the last date, if you are eligible then fill out the form carefully. It is completely online. To know more about the form-filling process and other details like the application fee please read the following document carefully.
University | Jannayak Chandrashekhar university Baliya |
Post Name | JNCU Back Paper Form 2022 |
Category | Exam Form |
Apply Now | Click here |
Notification Link | Click here |
Telegram Channel | https://t.me/jncu_help |
Official Website | jncu.ac.in |
JNCU Back Paper 2022 Eligibility and Rules
विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में सत्र 2019-20 के स्नातक प्रथम वर्ष एवं सत्र 2020-21 के स्नातक द्वितीय वर्ष तथा सत्र 2021-22 स्नातक द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष की सम्पन्न वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित जिन परीक्षार्थियों का परीक्षाफल बैक पेपर हेतु अर्ह (EBP) अथवा ऐसे प्रश्न-पत्र जिसमें उत्तीर्ण होना अनिवार्य है, जिसके कारण परीक्षाफल RW (Result Withheld) घोषित है, ऐसे परीक्षार्थी बैक पेपर / श्रेणी सुधार की परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.jncu.ac.in पर उपलब्ध JNCU Back Paper Form 2022 रू0 600/- प्रति प्रश्न-पत्र अथवा दो प्रश्न-पत्रों हेतु अधिकतम सम्बन्धित पाठ्यक्रम की वार्षिक परीक्षा हेतु निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ दिनांक: 15 अक्टूबर 2022 से दिनांक: 30 अक्टूबर, 2022 तक परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
- एक प्रश्न पत्र में अनुपस्थित रहने वाले परीक्षार्थियों के लिए बैक पेपर की सुविधा – यदि परीक्षार्थी योग में 33 प्रतिशत अंक पाता है तथा जिस विषय के प्रश्नपत्र में अनुपस्थित है, उस विषय में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक पाता है, तो उस प्रश्नपत्र में उसे बैक पेपर की सुविधा दी जायेगी।
- अंक सुधार – सभी कक्षाओं के उत्तीर्ण परीक्षार्थी ( अन्तिम वर्ष को छोड़कर) केवल आगामी वर्ष में ही एक बार न्यूनतम अंक वाले 01 विषय या 01 प्रश्न पत्र में अंक सुधार की परीक्षा दे सकते हैं।
- श्रेणी सुधार – सभी कक्षाओं के अन्तिम वर्ष के परीक्षार्थी उत्तीर्ण होने के पश्चात केवल आगामी वर्ष में ही केवल एक बार न्यूनतम अंक वाले 01 प्रश्न पत्र में श्रेणी सुधार की परीक्षा दे सकते हैं।
- अन्तिम वर्ष की कक्षाओं में जो परीक्षार्थी बैकपेपर के योग्य घोषित होंगे, वे श्रेणी सुधार के लाभ से वंचित हो जाएँगे।
- यदि कोई परीक्षार्थी बैक पेपर परीक्षा के उपरान्त अनुत्तीर्ण हो जाता है तो वह आगामी वर्ष उस कक्षा के सभी प्रश्नपत्रों की परीक्षा देगा। ऐसी स्थिति में उसका अगली कक्षा का परीक्षाफल घोषित नहीं होगा किन्तु निरस्त होने के बजाय एक वर्ष के लिये सुरक्षित रहेगा।
