For the session 2022-23, Applications are invited from eligible candidates for admission in the following courses being run by the University. Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith Varanasi Admission 2022 process is start Now. Online Entrance form submission starts on 03 April 2021. Currently, Last date for Online Submission is 20 May 2021. The candidate who is interested in MGKVP admission 2021 in the institution can apply online at http://www.mgkvp.ac.in.

MGKVP Admission 2022
- ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र भरने के पश्चात प्रवेश परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय की वेबसाइट से e-challan को जनरेट कर उसकी प्रिंट आउट निकालने के बाद इलाहाबाद बैंक की किसी भी शाखा में चालान अथवा इलाहाबाद बैंक/ एचडीएफसी बैंक/ आईसीआईसीआई में ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा किया जा सकता है।
- शुल्क जमा करने के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र डाउनलोड किया जा सकता है।
- नियमानुसार सीट एवं शुल्क परिवर्तन का अधिकार विश्वविद्यालय के पास सुरक्षित है
- परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन संभव है।
- किसी भी त्रुटि का परिमारजन किया जा सकेगा।
ऐसे विषय जिनमें आवंटित स्थानों के दोगुने से कम आवेदन प्राप्त होंगे उन विषयों में प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी ऐसी दशा में योग्यता कम के अन्य सभी नियमों का पालन करते हुए प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा अभ्यर्थियों द्वारा जमा परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में वापस नहीं किया जाएगा ऐसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश संबंधित सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएंगी।

MGKVP Admission Important Dates
प्रवेश से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्नलिखित है-
प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि | 03 अप्रैल से 03 मई 2021 तक |
प्रवेश परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि | 03 मई 2021 |
प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र प्रिंट करने की अंतिम तिथि | 05 मई 2021 |
विलम्ब शुल्क ₹200 के साथ प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि | 06 मई से 12 मई 2021 |
विलम्ब शुल्क ₹500 के साथ प्रवेश परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की तिथि | 13 मई से 18 मई 2021 |
MGKVP Admission Fees Detail
जाति व विषय के अनुसार, प्रवेश परीक्षा शुल्क इस प्रकार है। जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है-

Quick Links
University | Mahatma Gandhi Kashi Vidyapith Varanasi |
Post | MGKVP Admission 2022 |
Session | 2022-23 |
Website | www.mgkvp.ac.in |
Apply Online | Click Here |
Information Brochure | Download Now |
Entrance Exam Dates | Visit Admission Portal |
for more information please visit the University Website www.mgkvp.ac.in