Here in this post, I am discussing the NAD Registration process by Aadhar Card. It is compulsory to fill the form by any process. Actually, if you don’t want to fill NAD form through the aadhar kyc then another option is also available.
NAD का full form है – National Academic Depository
What is NAD?
“National Academic Depository (NAD)” is a National System set-up by Ministry of Human Resources Development and University Grants Commission by appointing NSDL Database Management Limited.

(NDML) to facilitate Academic Institutions to Digitally Securely and Quickly issue Online Academic Awards to the Students directly in their online NAD Account.
NAD के रेजिस्ट्रेशन के लिए आपको दो website पर विज़िट करना है। पहले आधार की website पर फिर आपको NAD की website पर visit करना है। आधार की website से e-kyc कराना है। e-kyc करने के बाद आपको एक फ़ाइल मिलेगी जिसका एक password भी होगा। NAD Website par जाना है और Register पर क्लिक करना है। वो फ़ाइल आपको NAD की Website में अपलोड करनी होगी तथा जो password आधार की वेब्सायट से मिला है उसको फ़िल करना होगा। इसके बाद आपको captcha कोड फ़िल करना है।
फिर एक form open होगा जिसमें नम्बर 1 पहले से ही भरा हुआ होगा और नम्बर 2, 3, 4 आपको फ़िल करना होगा। जिसमें से 2 में आपको निम्नलिखित जानकारी देनी होगी।
- पिताजी का नाम
- माता जी का नाम
- मोबाइल नम्बर
- ई-मेल आइ.डी.
फिर आपको नम्बर 3 में निम्नलिखित को फ़िल करना होगा।
- यूनिवर्सिटी या बोर्ड या अन्य
- आपका संस्थान कहाँ है?
- आपके संस्थान का नाम क्या है ?
- आप किस क्लास में पढ़ रहे है?
- आपके कॉलेज या यूनिवर्सिटी का नाम लिख देना है।
- captcha कोड फ़िल कर देना है।
फिर आपको नम्बर 4 में user id और password बनाना है फिर सब्मिट कर देना है।

Step 1 | आधार e-kyc लिंक | https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc |
Step 2 | NAD Registration लिंक | https://nad.ndml.in/NAD/newStudentRegistrationScreen.html |
Step3 | note details | अपनी यूज़र id और पसवोर्ड को नोट कर लें। |
Step wise Procedure to fill NAD form
आधार e-kyc कराने के लिए आपको यह procedure फ़ॉलो करना है।
आधार की वेब्सायट में इस पेज को ओपन करिए।
क्लिक करे इस लिंक को direct ये पेज ओपन करने के लिए। https://resident.uidai.gov.in/offline-kyc
इस फ़ॉर्म को फ़िल करें।
1 अपना आधार नम्बर फ़िल करे2 Security Code फ़िल करें 3 Send OTP पर क्लिक करे। उसके बाद आपके registered मोबाइल नम्बर पर OTP आएगा। उसको फ़िल कर देना है।
OTP फ़िल करने के बाद एक password बनाना होगा
स्टूडेंट NAD रेजिस्ट्रेशन फ़ॉर्म ओपन करें
submit karne ke baad एक form open होगा।
फ़ॉर्म में केवल नम्बर 2, 3 और 4 को फ़िल करना है।
नम्बर 2 में अपनी कुछ अलग से details भरना है
नम्बर 3 में अपने कॉलेज/ विश्वविद्यालय/ स्कूल की कुछ डिटेल भरना है।
user id और password create करना
Successfully Password और यूज़र आइडी create करने के बाद आपका registration successfully कम्प्लीट हो jayega।
What are the benefits of NAD Registration?
there are many benefits by which students can get more benefit.
1. Online, Quick, Secure Issuance of Academic Certificates.
2. No need to print & distribute certificates.
3. Certificate records maintained in well organised IT system for a long period.
4. Duplicate Certificate Issuance, Certificate Verification services delivered online through NAD.
5. Significant saving in administrative processes.
6. World-class IT System support and Business Continuity Systems for Academic Records.