The procedure to Siddharth University Data Correction is very easy.
सिद्धार्थ विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों के डॉक्युमेंट और data correction के लिए ऑनलाइन आवेदन का प्रावधान किया है। विद्यार्थी जिसकी मदद से निम्न के संशोधन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
- नाम का संशोधन
- Rastra Gaurav का संशोधन
- Enrollment का संशोधन
- Subject का संशोधन
- Total Marks का संशोधन
- Roll No. का संशोधन
- Other
ऑनलाइन आवेदन के बाद अपना Complaint No अवश्य नोट कर ले ताकि ऑनलाइन आवेदन के बाद आप आवेदन के status को चेक कर सके।

University | Siddharth University |
Post | Siddharth University Data Correction Procedure |
Category | Correction of Misprint in Data |
Website | suksn.edu.in |
आवेदन करने से पहले आवश्यक Document
- नाम के संशोधन के लिए
- “प्राचार्य द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट की प्रमाणित प्रति” (फोटोकापी प्रमाणित)
- Rastra Gaurav का संशोधन के लिए
- प्राचार्य द्वारा उपस्थित पत्र की प्रमाणित प्रति, जिससे RW वाले प्रश्न पत्र में प्रयुक्त उत्तरपुस्तिका की संख्या, अभ्यर्थी एवं कक्ष निरीक्षक के हस्ताक्षर अवश्य हो।
- Enrollment का संशोधन
- नामांकन स्लिप/नामांकन विभाग द्वारा प्रमाणित नामांकन नo की फोटो कॉपी
- प्राचार्य द्वारा कॉलेज से प्रमाणित पत्र की स्कैन कॉपी
- Subject का संशोधन
- प्राचार्य द्वारा उपस्थित पत्र की प्रमाणित प्रति
- संशोधन के सम्बद्ध में प्राचार्य का प्रमाण पत्र जिससे यह निश्चित हो की अभ्यर्थी न वही प्रश्न-पत्र दिए थे
- Total Marks का संशोधन
- पूर्व की सभी वर्ष/ सेमेस्टर की अंकतालिकाओं की स्पष्ट छायाप्रति
- Roll No. का संशोधन
- संशोधन के सम्बद्ध में प्राचार्य का प्रमाण पत्र
- प्राचार्य द्वारा उपस्थित पत्र की प्रमाणित प्रति