UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare – उत्तर प्रदेश अधिनस्थ चयन सेवा आयोग (UPSSSC) द्वारा राजस्व लेखपाल के 8085 पद के लिए आवेदन मांगे गए हैं। लेखपाल भर्ती आवेदन ऑनलाइन भरे जाने हैं। 7 जनवरी 2022 से आवेदन भरना प्रारंभ होकर 28 जनवरी 2022 तक फार्म भरे जाएंगे। आवेदन पत्र में संशोधन 4 फरवरी 2022 तक होंगे। लेखपाल भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करना है? यह हम लोग इस पोस्ट में जाने वाले हैं-
Job Title | उत्तर प्रदेश राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 |
Post Title | UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare |
Category | How to apply, लेखपाल |
UP Lekhpal Application Form Last Date | 28 January 2022 |
PET Score Eligibility | Any PET appeared candidate can apply |
Lekhpal Bharti Board | UPSSSC |
Official Website | upsssc.gov.in |
Telegram Channel Link | https://t.me/uplekhpalbharti2022 |
Telegram Group Link | https://t.me/uplekhpalvacancy2022 |

UP Lekhpal Bharti Important Instruction
UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare के लिए आपको आयोग द्वारा प्रकाशित निम्न निर्देशों को ध्यान में रखना होगा।
- केवल वे अभ्यर्थी, जो आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2021 में उपस्थित हुए हैं और जिनके पास स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) उपलब्ध है, इस मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए आवेदन करने हेतु अर्ह होंगे।
- अभ्यर्थी को यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि वह विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य योग्यता रखता है और विज्ञापित पद के लिए पात्रता मानदंडों को पूरा करता है।
- अभ्यर्थी द्वारा अपने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET)-2021 आवेदन में भरी गई सभी जानकारी स्वचलित रूप से इस आवेदन पत्र में प्रदर्शित होंगी।
- अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन भरते समय अपनी शैक्षिक और अन्य योग्यताओं से संबंधित जानकारी को संशोधित कर सकता है। (UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare)
- अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन करते समय कोई आवेदन शुल्क या परीक्षा शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होगी। अपितु, उन्हें रुपये 25/- (रूपये पच्चीस मात्र) ऑनलाइन आवेदन प्रसंस्करण शुल्क के रूप में क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई के माध्यम से भुगतान करना होगा।
- अभ्यर्थी को (आवेदन प्रसंस्करण शुल्क के भुगतान के बाद) अभ्यर्थी-डैशबोर्ड के माध्यम से निम्न के अतिरिक्त अभ्यर्थी को आवेदन में किसी अन्य विवरण को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
- नाम में वर्तनी की गलती;
- पिता के नाम में वर्तनी की गलती;
- पत्राचार का पता;
- अन्य व्यक्तिगत विवरण जैसे क्षैतिज आरक्षण की श्रेणी (डीएफएफ, भूतपूर्व सैनिक, पीएच आदि);
- जाति श्रेणी (सामान्य, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग)
- आवेदन में संशोधन, यदि कोई हो, की अनुमति केवल आवेदन सबमिट करने की अंतिम तिथि तक ही दी जाएगी । अंतिम तिथि के बाद, आवेदन में किसी भी परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी और यदि किसी अभ्यर्थी ने कोई विवरण गलत तरीके से भरा है, तो उसका आवेदन इस आधार पर सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा ।
- यदि अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया के किसी भी चरण में अपात्र पाया जाता है, तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और उसका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। सूचना को छिपाने या गलत सूचना प्रस्तुत करने पर भर्ती के किसी भी स्तर पर अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा।
- अभ्यर्थियों को प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी)-2021 में उनके स्कोर के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा । ऐसे शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों के लिए कट-ऑफ स्कोर की घोषणा आयोग द्वारा आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद की जाएगी ।
- शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थी अपेक्षित परीक्षा शुल्क का भुगतान करने के बाद आयोग की वेबसाइट से मुख्य परीक्षा के लिए अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
- अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे अद्यतन सूचनाओं हेतु आयोग की वेबसाइट नियमित रूप से चेक करते रहें| आप UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare के बारे में अब जानेंगे।
UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare

lekhpal Bharti ke online form ko bharane ke liye nimne Charan apnane honge.
Total Time: 5 minutes
-
सबसे पहले आयोग की वेबसाइट UPSSSC पर जाएं और Candidate Registration पर क्लिक करें
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ चयन सेवा आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in है। जिसको ओपन करें और कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
-
अब आपको Advertisement no 01-EXAM/2022 के आगे दिए गए अप्लाई पर क्लिक करना है।
Direct Recruitment -General 01-EXAM/2022 के आगे दिए गए Apply पर क्लिक करके फॉर्म को भरें। अधिक जानकारी के लिए आप यूजर इंस्ट्रक्शन एंड एडवर्टाइजमेंट पर क्लिक कर सकते हैं। जैसा कि इमेज में दर्शाया गया है।
-
Apply पर क्लिक करने के बाद आपको कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा।
जैसा कि दिए गए इमेज में दर्शाया गया है candidate Registration. अतः दिए गए कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा।
-
UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare में अब आपको Declaration पर क्लिक करना है।
जैसा की इमेज में दर्शाया गया है वे I have read the instructions and accept the above declaration. पर क्लिक करें।
उसके बाद I agree पर क्लिक करें। -
अपना PET Registration Number व DOB व अन्य को फिल कर फॉर्म ओपन करें।
जैसा की इमेज में दर्शाया गया है निम्न 6 जानकारी भरकर Click here to proceed पर क्लिक करें।
1. PET Registration Number *
2. Date Of Birth *
3. Gender : *
4. Are you Domicile of UP? *
5. Category
6. Enter Verification Code -
Form को फिल करें और ऑनलाइन fees जमा करें
UP Lekhpal Bharti Apply kaise kare के फॉर्म में बेसिक जानकारी आपकी पहले से ही भरी होगी जो आपने पेट की परीक्षा में भारी होंगी। आपको केवल अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन और कुछ आवश्यक जानकारी को बहुत ध्यान पूर्वक भरना है। उसके बाद पेमेंट गेटवे के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा कर देना है।
UP Lekhpal Bharti Form Correction
यदि आप फॉर्म को कंपलीटली सबमिट कर चुके हैं, तो आप फॉर्म में 4 फरवरी 2022 तक कभी भी संशोधन कर सकते हैं। संशोधन बेसिक details में नहीं होगा। अतः फॉर्म को सावधानीपूर्वक भरें। ध्यान दें यदि आपने एक से अधिक फॉर्म भर दिए हैं तो आपके द्वारा भरा गया अंतिम फॉर्म ही मान्य होगा।

About UPSSSC
Initially, the State Government of Uttar Pradesh established a Subordinate Services Selection Board through an Ordinance in 1988 which was later on replaced by an act No.7 of 1988, for direct recruitment to all such group ‘C’ posts as may be specified by the State Government by notification in this behalf.
The Board was also allowed to consider the request of any authority, Government Company or Corporation, owned or controlled by the Government for such recruitment to posts thereunder. The Board had a corporate entity separate from the Government.
UP Lekhpal Bharti 2022 | UP लेखपाल vacancy Syllabus 2022 |
UP राजस्व लेखपाल भर्ती 2022 Model Paper | UP Lekhpal Bharti Practice Set |
How to Apply UP Lekhpal Bharti 2022 |